

सुखपुरा(बलिया)। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कस्बे में स्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने शनिवार को स्कूल चलो रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया. एनपीआरसी सुखपुरा के प्रधान प्रतिनिधि आनन्द सिंह पिन्टू प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

रैली में विभिन्न नारों लिखी तख्तियों को लेकर चल रहे थे. बीच बीच में बच्चे शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का तुम करो जतन,पढ लो भाई सब पढ़े सब बढ़े जैसे नारे लगा रहे थे. रैली पूर्व माध्यमिक विद्यालय से होकर गुदरी बाजार ,स्टेट बैंक, संत यतीनाथ मंदिर, कन्या पाठशाला होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ. जहां शिक्षकों व बच्चों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के स्मृतियों को नमन किया. शहीद स्मारक स्थल पर स्कूली छात्रों ने स्कूल चलो अभियान गीत के साथ लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया. रंभा गुप्ता व पिंकी राजभर ने अपनी प्रस्तुति से सबको भाव विभोर कर दिया. इस मौके पर एनपीआरसी संतोष गुप्ता ,दयानंद चौधरी ,उर्मिला देवी ,कलावती देवी, शौकत अली ,ब्रिज मोहन प्रसाद, नीरज सिंह, सरोज ,नन्दलाल रावत, जय प्रकाश यादव ,धनु यादव आज मौजूद रहे.