

बैरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के शंकर नगर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार शंकर नगर निवासी बेबी देवी पत्नी सुरेंद्र यादव अपने लड़के के इलाज के लिए बाबू के डेरा चट्टी पर जा रही थी. तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया.
संयोगवश कुछ समय पहले अपने गोद से बच्चे को साथ चल रही लड़की को दे दी थी जिससे बच्चा बच गया.

घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया है जबकि चालक फरार है. ग्रामीणों का कहना था कि लाल बालू के चक्कर में उस रास्ते ट्रैक्टर बड़ी तेज रफ्तार में आते जाते हैं. वह महिला इसका शिकार हो गई.
घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी मौत की सूचना है. इस मामले में अभी तक थाने में किसी द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है.