सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के सब्जी मंडी (दुर्गा मैदान) निवासी शिक्षक जयप्रकाश उर्फ मंटू सिंह (35) की रविवार की रात में छत से गिरकर मौत हो गई. वह जिले के संत पुष्पा उ.मा.विद्यालय जमुआवं में सहायक अध्यापक के पद पर सेवारत थे. मंटू सिंह रात में छत पर बने कमरे में अपनी पत्नी के साथ सोए थे. रात में किसी समय पेशाब करने के लिए छत पर बने नाले के पास जा रहे थे. उसी समय पैर फिसल जाने से मकान के आंगन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही उनके मित्र मौके पर पहुंच इलाज हेतु सीएचसी ले गये.जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बाद में लोग इलाज हेतु उन्हें वाराणसी ले गये. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.