घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कटान जारी, दियारा वासियों की बढ़ी चिंता

सिकंदरपुर, बलिया. तहसील क्षेत्र के सिकन्दरपुर में घाघरा नदी का जलस्तर एक बार फिर धीमी गति से बढ़ाव पर है. इसी के साथ क्षेत्र के दियारा खरीद,गोसाईपुर व हरनतार  में नदी का कटान भी जोर पकड़ता जा रहा है.

 

सबसे अधिक कटान खरीद व हरनाटार के दियारों में हो रहा है, जहां बीते चार दिनों में लगभग 6 बीघा उपजाऊ भूमि कटान की भेंट चढ़ चुकी है. साथ ही नदी के छाड़न व अन्य निचले भागों में पानी भर गया है, जिससे दियारों में खेती करने, पशुपाल एवं पशुओं के चारा हेतु ग्रामीणों को आवागमन की कठिनाई झेलनी पड़ रही है.

 

दियारा वासियों के अनुसार दियारा गोसाईपुर से दियारा हरनाटार तक नदी में कटान हो रहा है. जहां पल पल भूमि कट कर नदी में समाती जा रही है. वहां पिछले तीन दिनों में बाजरा की फसल सहित करीब तीन बीघा भूमि कट कर नदी में समा चुकी  है.

 

इसी प्रकार शेखपुर कांटा से नदी घाट पर जाने वाला पिच मार्ग के कुछ भाग पर पानी भर जाने एवं कुछ भाग कटान की चपेट में आ कर अपना अस्तित्व खोता जा रहा है.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’