ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की दुबहर ब्लॉक इकाई गठित
जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ गणमान्य एवं पत्रकार हुए सम्मानित
दुबहर, बलिया. अड़रा-घोड़हरा स्थित एस जी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दुबहर ब्लॉक इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ.
मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में पत्रकारिता को आम लोगों, आम समाज एवं जन सामान्य के प्रति उत्तरदाई एवं इमानदार होनी चाहिए.
पत्रकारों को सत्ता के प्रति कभी भी उत्तरदायी नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को न तो जीविका का साधन और ना ही व्यवसाय बनाना चाहिए. सच्ची एवं कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारिता से समाज के आम एवं गणमान्य लोगों द्वारा जो सम्मान मिलता है, वही पत्रकारिता की असली पूंजी है.
इस मौके पर संरक्षक केके पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष अन्नपूर्णानंद तिवारी, संगठन मंत्री रमेशचंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष कुलदीप दुबे, महामंत्री नीतेश पाठक, कोषाध्यक्ष त्रयंबक पांडेय, मीडिया प्रभारी संदीप गुप्ता, श्यामजी शर्मा, तिलक कुमार, इमरान खान, सुनील सेन दादा, अजय पांडेय, बब्बन विद्यार्थी, प्रभाकर सिंह, प्रधान मंडल संघ अध्यक्ष विमल पाठक, गंगासागर मिश्रा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र पांडेय, अमित दुबे, धर्मेंद्र यादव भुवर, भुवनेश्वर पासवान, विनोद पासवान, मुन्ना राम, ओमप्रकाश तिवारी, नागेश्वर सिंह, जसवंत सिंह, पंकज पाठक, रविंद्र पाल मुखिया,राजा दुबे आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता एवं आभार प्रकट ब्लॉक अध्यक्ष अन्नपूर्णा नंद तिवारी एवं संचालन नितेश पाठक ने किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट