बलिया। शासन प्रशासन एवं ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद शनिवार को दोपहर ठीक 12:00 बजे दुबेछपरा रिंग बंधा टूट गया.
इसे भी पढ़ें – जानिए शनिवार को जिले में क्या क्या हुआ
इसे भी पढ़ें – द्वाबा के ग्रामीणों के जज्बे को सलाम, रिंग बांध फिलहाल सुरक्षित
प्राथमिक विद्यालय दुबेछपरा के सामने तेजधार के साथ गंगा का पानी दुबेछपरा गांव में दाखिल हो गया. गांव में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. सभी लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा पहुंचे हैं. दुबेछपरा रिंग बंधा टूटने की खबर पाते ही जिला मुख्यालय पर मौजूद आजमगढ़ की मंडलायुक्त नीलम अहलावत, जिला अधिकारी गोविंद राजू एऩएस, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी तथा आसपास की पुलिस व एनडीआरएफ की टीम जल पीएसी मौके पर पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें – देर रात कमिश्नर पहुंचीं दुबेछपरा रिंग बांध पर
घटना की खबर सुनते ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर रवाना हो गए. मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए. उनका कहना है कि किसी परिवार में किसी भी कीमत पर कोई जन हानि नहीं होनी चाहिए. राष्ट्रीय राज मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है. अधिकारियों एवं मीडिया को जाने की अनुमति है.
इसे भी पढ़ें – दुबे छपरा रिंग बांध वेंटिलेटर पर, भगदड़ सरीखे हालात
दुबेछपरा बंधे पर पुनः खतरे की सूचना पाकर शनिवार को भोर में डीएम, एसपी पहुंचे मौके पर, बचाव कार्य अभी भी जारी. बंधे की स्थिति बेहद खराब देख बचाव कार्य बन्द कर दिया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव को खाली करा दिया गया. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं बाढ विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें – रिंग बंधे को बचाने में एनडीआरएफ ने झोंकी ताकत
उधर, बलिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों तथा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से आग्रह किया है कि वह तत्काल दुबेछपरा पहुंचे तथा रिंग बंधा के टूटने से उत्पन्न भयावह स्थिति में पीड़ितों की पूरी निष्ठा के साथ मदद करें.
इसे भी पढ़ें – चौबेछपरा के बाद गोपालपुर और दुबेछपरा में संकट गहराया