
बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। नगरा विपणन गोदाम से अनियमितता कर कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे तीन वाहनों पर लदे खाद्यान्न को पकड़ने के बाद नगरा पुलिस की सूचना पर पहुंचे डीएसओ व एसडीएम रसड़ा ने जांच के बाद विपणन विभाग के सभी गोदामों को सील कर दिया. डीएसओ अनिल यादव की इस कार्रवाई से विपणन कर्मियों, कोटेदारों और खाद्यान्न माफियाओं में हड़कम्प है. देर शाम तक पकड़े गए खाद्यान्न के मामले में कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई थी. डीएसओ अनिल यादव व एसडीएम रसड़ा अनिल कुमार चतुर्वेदी गोदाम पर पहुंचे तो वहां भी एक और वाहन पर खाद्यान्न लादा जा रहा था. डीएसओ ने विपणन विभाग के सभी गोदामों को सील करते हुए खाद्यान्न लोड हो रहे वाहन को थाने भेजवा दिया.