बैरिया, बलिया. नशे में धुत आल्टो कार चालक ने सगे दो भाइयों पर कार चढ़ाया. दोनों की स्थिति गम्भीर इलाज के लिए कराया गया अस्पताल में भर्ती.
घटना बैरिया थाना क्षेत्र के बीबी टोला का है. जहां गैस गोदाम के पास अवस्थित एक होटल में शराब पीने व खाना खाने के बाद गुरुवार की रात सफेद आल्टो कार चालक होटल से निकल कर कार चलाते हुए रानीगंज की तरफ जाते हुए गुरुवार की रात लगभग 10 बजे ईंट धो रहे दो सगे भाई अंजनी कुमार 27 वर्ष व अंबुज कुमार 25 वर्ष पुत्र गण लक्ष्मण प्रसाद पर कार चढ़ा दी. जिससे दोनों भाई खून से लतपथ होकर तड़पने लगे,ऑल्टो चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया.
घायलों में अंबुज कुमार भारतीय नेवी का जवान है छुट्टी पर घर आया हुआ है. जबकि अंजनी कुमार बीबी टोला में चाय नाश्ता की दुकान चलाता है. दोनों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में किये जाने के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पीड़ित के परिजनों ने बैरिया थाने में तहरीर दी है पुलिस घटना की जांच कर रही है.
(बैरिया से संवाददाता वीरेन्द्र मिश्र की रिपोर्ट)