
नगरा,बलिया. नगर पंचायत के थाने के सामने 6 महीने से अधिक समय से निर्माण के लिए खोद कर छोड़ी हुई नाली को लेकर सत्ता पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को दो गुटों में बंटे दिखाई दिए.
सुबह जब ठेकेदार द्वारा पुराने निर्माण पर ही पुन: निर्माण कार्य शुरू कराया गया तो भाजपा आइटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल ने कार्य रोक दिया. इससे पहले छः माह पूर्व भी जब नाली का निर्माण शुरू कराया गया था, उस समय भी जयप्रकाश ने घटिया निर्माण का आरोप लगा कर कार्य रोक दिया था. उन्होंने इसकी सूचना जिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को दी थी. उस समय नाली निर्माण की जांच के बाद ठेकेदार को क्लीनचिट मिल गई थी. एक बार फिर उसी पुराने कार्य के ऊपर नाली की जोड़ाई शुरू हुई तो संयोजक ने कार्य रोक दिया. कार्य रोके जाने पर ठेकेदार की सक्रियता बढ़ गई. देखते देखते कुछ भाजपा कार्यकर्ता नाली निर्माण शुरू कराने के पक्ष में हो गए. अंततः जीत ठेकेदार की ही हुई और लगभग पांच घंटे तक बाधित रहने के बाद कार्य उसी पुराने निर्माण पर शुरू हो गया.
इस संदर्भ में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव ने बताया कि थाने के समक्ष नाला निर्माण को रोके जाने की जानकारी मिली है. यह कार्य पूर्व ईओ के कार्यकाल में कराया गया था. जेई को भेजकर कार्य के गुणवत्ता की जांच कराने के बाद पुनः निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है.
(नगरा से संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)