बांसडीह, बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद सलेमपुर सदस्यता अभियान के प्रभारी डॉ रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा बांसडीह के ग्राम सहोडिह, फरसाटार, सीरिया, नारायणपुर, बरवां, मिड्ढा ,अपायल आदि गांवों में ग्रामीणों को चौपाल लगाकार समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलवाई.
इस दौरान पूर्व सांसद रामशंकर विद्यार्थी ने कहा कि बेलगाम सत्ता पर लोक सभा चुनाव में जनता लगाम लगाएगी,सलेमपुर की जनता इस बर्तमान मूक सांसद से मुक्ति चाहती है, मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बाढ़, सूखा ,अग्निबीर योजना से किसान, नौजवान , आम जनता में घोर निराशा है. ईडी, सीबीआई आदि संस्थाओं का भय दिखाकर विपक्ष को डराया व धमकाया जा रहा है. सलेमपुर के सांसद के कार्यों से क्षेत्र के लोगों मे भारी आक्रोश है. आज लोग बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी का सदस्य बन रहे है.
उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप लोग गावो में जाये बड़ी संख्या में लोग आपकी सदस्यता ग्रहण कर रहे है. इस अभियान को और वोट बढ़ाने के कार्यों में जुड़ जाएं.
पूर्व सांसद रामशंकर राजभर ने , सदस्यता अभियान में विधानसभा अध्यक्ष सपा हरेंद्र सिंह,रविंदर सिंह, चंद्राशेखर यादव, फागू यादव,मुन्ना राजभर,अरविंद राजभर,अनिल राजभर, बालकरन राजभर, उमेश मिश्र,सज्जाद अनवर,प्रेम चंद साहनी,योगेंद्र चौहान विजय गुल्लर,बीरेंद्र बर्मा आदि लोग रहे.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)