शिक्षा जगत का निजीकरण करने को उतावली है सरकार- डॉ. राजेश कुमार पांडे

बलिया. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन के आह्वान पर मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र के बीआरसी पर प्राथमिक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइयों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को धरना दिया. शिक्षक नेताओं ने कहा कि इन मांगों पर गंभीरता से विचार होना चाहिए अन्यथा अपने हक की लड़ाई के लिए शिक्षक समाज अपने कर्मचारियों के साथ आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होगा.

धरना को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार पांडे ने कहा कि धीरे-धीरे सरकार शिक्षा जगत का भी निजीकरण करने को उतावली है. यह कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी है.

धरना सभा को शिक्षक नेता असीमानंद सिंह, कांहजी पांडे, वेद प्रकाश पांडे, समरजीत बहादुर सिंह, विजय सिंह, महेश सिंह, विश्व दीपक उपाध्याय , अजीत पांडे, विद्यासागर गुप्त, आलोक सिंह, मंजूर आलम, अखिलेश सिंह, श्रीकांत दुबे, विजय प्रकाश गुप्त, महफूज आलम, ज्ञान प्रकाश मिश्र, अभय सिंह, सुमित सिंह, नसीरुद्दीन, ब्रज बिहारी सिंह, सुभाष पांडे , शशि भूषण शुक्ला , हरे राम गिरी, अनिल श्रीवास्तव, माधुरी सिंह, शीला गुप्ता, रीमा रानी सिंह, बिंदु पांडे, डिंपल सिंह, संगीता सिंह आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पांडे तथा संचालन डॉक्टर अब्दुल अव्वल ने किया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’