रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के उरदैना गांव में पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत 8 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है. गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना के नदुला निवासी रामबली यादव की पुत्री सीमा यादव की शादी बलिया जनपद रसड़ा थाना के उरदैना निवासी साहेब दयाल यादव के पुत्र नागेन्द्र से जून 2006 में धूमधाम से हुई थी. सीमा देवी ने कोतवाली में दिये तहरीर में आरोप लगाया कि मेरे पति बम्बई में प्राइवेट नौकरी करते थे. शादी के बाद से ही पति समेत परिजनों द्वारा मुझे दहेज के लिये उत्पीड़न तथा मारा पीटा जाता था. मेरे पति बाहर दूसरी शादी भी कर लिये है. तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति नगेन्द्र, सास, ससुर, जेठ, जेठानी देवर समेत आठ लोगो पर धरा 323 342 313 498 ए 3/4 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गयी है.