सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के डूहा गांव में बिजली की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई. गाय के मालिक ने इस संबंध में तहसील प्रशासन को सूचना दे दिया है. गांव के मृत्युंजय वर्मा के दरवाजे के सामने एक विद्युत पोल है, जिस पर ट्रांसफॉर्मर लगा है, दोपहर में उनकी गाय घूमते हुए करेंट की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.