समस्याओं को लेकर चुप न रह उनकी शिकायत करें: रिचा वर्मा

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रसड़ा में लगाया जागरूकता शिविर

बलिया: जिला विधिक सेवा प्राधिरकण की ओर से रसड़ा तहसील के जूनियर हाई स्कूल (बछईपुर) में सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रावधानों और निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 संबंधी शिविर लगाया गया.

प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आपके घर में या मुहल्ले में कोई समस्या हो तो आप चुप न रहें. उसकी शिकायत संबंधित विभाग को दें.

उन्होंने कहा कि ऐसा भी देखा जाता है कि समस्याओं को लेकर संबंधित व्यक्ति उलझन में होता कि शिकायत कहां और किससे करे. अपनी शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में एक सादे कागज पर लिख दे सकते हैं.

वर्मा ने कहा कि आपकी शिकायत सम्बंधित विभाग को निस्तारण के लिये भेज दिया जायेगा उन्होंने कहा कि जमीन, बैंक, इन्श्योरेंस और पारिवारिक विवाद के मामले प्राधिकरण के माध्यम से आपसी समझौते से निस्तारित करा सकते हैं.

इस मौके पर प्रधान हरिन्दर, अध्यापक, राजेश यादव, ऊष्मा सिंह, कल्पना, मीना सिंह आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’