डीएम ने NCC भवन, ऑफिस और आवास का लिया जायजा

बलिया : जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को 90/93 बटालियन NCC के नव निर्मित भवन, ऑफिस, आवास तथा पार्किंग का जायजा लिया. NCC भवन के आस-पास की साफ-सफाई तथा दोनों बटालियन के जिम्मेदारी में दिए गए प्रमुख साफ- सफाई को देखकर प्रशंसा की.

 

उन्होंने कहा कि एनसीसी के दोनों बटालियन के एनसीसी कालेज, कैडेट, एनसीसी ऑफिस, कमांडिंग ऑफिस व पीआई स्टाफ ने स्वच्छता पखवाड़ा, ट्रैफिक कंट्रोल, मिशन इन्द्रधनुष, गंगा सफाई, इत्यादि कार्यो में अतुलनीय योगदान दिया है.

 

 

इस अवसर पर 90 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत अरोरा, 93 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीएस मलिक, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएन राय, सूबेदार मेजर, नरायन ब्रम्हा, सूबेदार रतन सिकंदर व दोनों बटालियन के एएनओ व पीआई तथा सिविल स्टाफ उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’