डीएम ने किया एएनएम सेंटर का निरीक्षण

बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सोमवार को एएनएम सेंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर हो रहे साफ सफाई के कार्य को देखा. साथ ही सेंटर के भवन मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया.

 

अधिशासी अभियंता जीएस यादव को निर्देश दिया कि भवन के मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द कराया जाए, जिससे कि यहां पर ट्रेनिंग कराने का कार्य सुचारू रूप से हो सके. जिलाधिकारी ने सेंटर में दवाओं के स्टॉक का भी निरीक्षण किया और इसके संबंध में जानकारी ली.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उन्होंने ट्यूटर इंचार्ज मंजू सिंह को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द एएनएम के प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया जाए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी एएनएम कार्यकर्ता सेंटर में अटैच की गई है उनकी ड्यूटी कहीं और लगा कर उनकी सेवाओं का लाभ लिया जाए.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE