सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के मामले का DM ने तत्काल लिया संज्ञान

DM immediately took cognizance of the case of a person injured in a road accident
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के मामले का DM ने तत्काल लिया संज्ञान

बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को गडवार क्रय विक्रय सहकारी समिति, बलिया के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे तो सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति का पैर फ्रैक्चर हो गया था और वहां के आसपास के लोग एंबुलेंस के लिए फोन लगा रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था.

जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आधे घंटे से एंबुलेंस के लिए फोन लगाया जा रहा है. इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर एंबुलेंस की व्यवस्था तत्काल करने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कुछ ही देर में एंबुलेंस आ जाएगी.

University will be celebrated grandly. Foundation day

अभी जिलाधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि रास्ते में एंबुलेंस जाती मिल गई. एंबुलेंस के ड्राइवर से रोककर उसके जाने का स्थान भी पूछा गया उसने बताया कि वह वही जा रहा है.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’