डीएम आवास के पास नाले में मिला शव

गाजीपुर। जिलाधिकारी  आवास के पास नाले में बुधवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर उस शव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. एक प्लास्टिक की बोरी में शव फेंका गया था. उसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.

शव के सड़ जाने के कारण मौके पर मौजूद लोगों को बदबू के चलते अपनी नाक को ढंकना पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि शायद किसी ने अन्यत्र हत्या करके शव को लाकर यहां पर फेंक दिया है. वहीं सूचना पाकर पाकर मौके पर ग्रामीण एसपी अनिल सिंह सिसौदिया, सीओ सिटी उदयराज सिंह, शहर कोतवाल राजीव रंजय उपाध्याय, गोराबाजार पुलिस चौकी प्रभारी विनय सिंह हमराहियों के साथ पहुंचे.

सीओ सिटी उदय राज सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को अज्ञात महिला की मौत जिला अस्‍पताल में हो गई थी, जिसका पोस्‍टमार्टम 15 दिसंबर को किया गया था. पोस्‍टमार्टम के बाद पुलिसकर्मियों ने लाश को लाकर नाले में फेंक दिया, यह अमानवीय हरकत है. पुलिसकर्मियों को लाश को अंतिम संस्‍कार नियमानुसार करना चाहिए था. पुलिस अ‍धीक्षक के निर्देश पर कांस्‍टेबल बुद्धीराम व एक होमगार्ड को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’