विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन आदि की जानकारी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

एसडीएम- सीओ को दी नकेल कसने की जिम्मेदारी

बलिया। पूरे जिले में प्रतिबन्ध के बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में विरोध, धरना प्रदर्शन, जनसभा, ज्ञापन आदि की जानकारी सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से होने के बाद जिलाधिकारी एसपी शाही ने कड़ी नाराजगी जताई है.

बलिया जिले की लेटेस्ट खबरें

ऐसे कार्यक्रम में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और न ही उसमें भाग लेने वाले मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने सभी एसडीएम और सीओ को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में इस पर नजर रखें. कहीं भी इसका उल्लंघन होता है तो उसे गंभीरता से लेते हुए थाने के माध्यम से आयोजक के विरुद्ध महामारी अधिनियम व आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं. उन्होंने यह भी साफ कहा है कि अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो संबंधित एसडीएम-सीओ की भी जवाबदेही तय होगी. यह भी कहा है कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है, इस पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’