


बैरिया, बलिया. बैरिया में पत्रकारों के समर्थन में जिलाधिकारी बलिया और पुलिस अधीक्षक का सयुंक्त रूप से पुतला दहन किया गया.
छात्र नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अपने गलत कार्यों को उजागर होने से रोकने के लिये पत्रकारों को फर्जी मुकदमा में फंसाया गया है. लोकतंत्र का गला घोंटकर स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुये छात्र नेताओं ने प्रदेश के मुखिया से ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित कर जिला से बाहर का रास्ता दिखाने के साथ ही जेल में बंद पत्रकारों को अविलंब रिहाई की मांग की है.
छात्र नेताओं में राहुल प्रसाद, बिनय सिंह समाजसेवी, विक्रम सिंह, राज सिंह, अभिषेक सिंह, सुनील चौधरी, अजय मिश्रा, मनीष गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, रूपेश सोनी, बृजेश प्रजापति आदि शामिल रहे.

(बैैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)