


बलिया : जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ सिंह ने मंगलवार को राजकीय इण्टर कालेज में बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न सेंटरों पर इंटरनेट की समस्या पायी गयी.
इस पर वहा तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटरों को 100 रुपये देकर दूसरे सीम का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. उन्होंने सम्बधित अधिकारी से कहा कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों से आने वाले परीक्षा कापी के बंडल हर हाल में सील होने चाहिए. साथ ही, परीक्षा-कापी की अदल बदल नहीं होनी चाहिए.
