डीएम-एसपी लोगों से मिल देते रहे अमन का संदेश

  • सिकंदरपुर में सुबह और शाम पैदल घूमकर लिया जायजा

बलिया: अयोध्या प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले से सुबह से ही जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ क्षेत्र में गतिशील हो गए. शहर में घूमने के बाद गड़वार, नगरा होते हुए सिकंदरपुर पहुंचे.

पूरे कस्बे में पैदल घूम कर लोगों से बातें की. शांति व्यवस्था पर चर्चा कर अमन कायम रखने का संदेश दिया. शाम को भी दोनों बांसडीह और मनियर होते हुए फिर सिकन्दरपुर पहुंचे. मनियर में बस स्टैंड के पास पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य लोगों से माहौल की जानकारी ली.

फैसला आने से पहले पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था. शुक्रवार की देर रात तक डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठकर रणनीति बना ली थी. डीएम ने तमाम जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाने के अलावा कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम (05498-220857) की स्थापना भी कर ली थी, जो 24 घंटे चलेगा.

यहां तीन शिफ्ट में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. राजस्व विभाग के अधिकारियों से लेकर कानूनगो-लेखपाल तक को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया था. वहीं, पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों, दरोगा और सिपाही तक को अपने क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखने के कड़े निर्देश दिए गए थे.(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’