


बलिया. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जिले में होने वाले एमएलसी चुनाव की लोक शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान और मतगणना का कार्य सुचारू पूर्ण शांति पूर्वक संपादित कराए जाने हेतु जनपद में स्थित समस्त रेस्टोरेंट बार व फुटकर तथा थोक आबकारी दुकाने एवं एफएल-9/9ए (सैन्य कैंटीन) मतदान दिवस के थेदृष्टिगत 7 अप्रैल को अपरान्ह शाम 4 बजे से 9 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी.
इसी प्रकार मतगणना दिवस को देखते हुए 11 अप्रैल की रात 10 बजे से 12 अप्रैल की रात 10 बजे तक सभी रेस्टोरेंट बार व फुटकर तथा थोक आबकारी दुकाने एवं एफएल-9/9ए (सैन्य कैंटीन) बन्द रखी जाएंगी. उक्त बन्दी के लिए संबंधित अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा.
रोजगार मेला 11 एवं 12 अप्रैल को
बलिया. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 11 एवं 12 अप्रैल को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें Padget technology ltd, Lars Medicare soipat एवं मारुति -Caparo Maruti इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग करेगी. मानदेय प्रतिमाह क्रमश: 13500, 12000 और 14500 साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध है.

इस मेले में इण्टर पास आई.टी.आई. विद्युत, वेल्डर
एवं अन्य सभी व्यवसाय के पासआउट, डिप्लोमा, इले० इंजी0, इलेक्ट्रानिक्स इंजी, मेकेनिकल प्रोडक्सन के ऐसे उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है उक्त तिथि को प्रातः 10 बजे से मेले में प्रतिभाग कर सकते है.
यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य श्री धर्मवीर सिंह, प्रधानाचार्य-सीयर श्री रविन्द्र पटेल, जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री आशुतोष प्रसाद एवं टीसीपीओ श्री अरविन्द कुमार गुप्ता द्वारा दी गयी है. इच्छुक अभ्यार्थी दिये गये गुगलशीट पर अपना आवेदन भर सकते है.
(बलिया से के के पाठक की रिपोर्ट)