परीक्षा ड्यूटी में छोटी से छोटी चूक भी अक्षम्य, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

DM Sipahi Pareeksha

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

के के पाठक, बलिया

बलिया.उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है जिनको जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन ध्यानपूर्वक करेंगे. कहीं भी किसी प्रकार की छोटी से छोटी चूक भी नहीं होनी चाहिए.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की गुरुवार को जारी नोटिस के मुताबिक यूपी पुलिस कास्टेबल भर्ती परीक्षा 23,24,25, 30 और 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्ट में होगी। परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए परीक्षा केंद्र रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर की परिधि में बनाने की कोशिश हुई है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो निर्देश पुस्तिका में निर्देश अंकित है, उसी के अनुसार परीक्षा से जुड़ी सभी कार्यवाही की जानी है. इसलिए इस बुकलेट का अध्ययन ध्यान से कर लें. इसमें परीक्षा से जुड़ी हर बारीकियां अंकित हैं.उन्होंने दोहराया कि परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के प्रति सरकार पूरी तरह गंभीर है, लिहाजा छोटी से छोटी चूक की भी संभावना नहीं होनी चाहिए. किसी भी स्तर पर किसी की भी लापरवाही मिली तो बड़ी कार्रवाई तय है.

बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, एडीएम डीपी सिंह, मुख्य कोषाधिकारी आनंद दूबे, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अतुल तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

 

कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिए ई-लाटरी के माध्यम से बलिया में किसानों का हुआ चयन

बलिया. जनपद स्तरीय गठित समिति (डी0एल0ई0सी0) के समक्ष प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजिड्यू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) अनुदान संख्या-11 की बुकिंग करने वाले कृषको को शुक्रवार को विकास भवन, सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में ई-लाटरी कराई गयी, जिसमें ई-लाटरी के माध्यम से चयनित कृषक  राजेश कुमार सिंह,  हरिनाथ और उसके अतिरिक्त योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत तक प्रतीक्षा सूची तैयार की गयी. प्रतीक्षा सूची हेतु चयनित कृषकों रामाशीष यादव, श्रीमती कौशल्या देवी  चयनित हुए.

उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि विकास खण्ड-पन्दह, बेरूआरबारी एवं दुबहड़ में लक्ष्य के सापेक्ष ही बुकिंग होने के कारण ही उन विकास खण्डों में लाटरी की आवश्यकता नहीं है. उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त चयनित कृषको को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत रू. 30 लाख की परियोजना लागत के कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु लाभार्थी द्वारा बैंक से एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड (ए0आई0एफ0) के माध्यम से ऋण प्राप्त किया जाना अनिवार्य है.

लाभार्थी कृषक को कम से कम 10 प्रतिशत लागत स्वयं वहन करनी होगी. कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु क्रय किये गये यन्त्रों के सत्यापनोपरान्त 80 प्रतिशत अनुदान की धनराशि लाभार्थी कृषक को बैंक शाखा के भारत सरकार की क्रेडिट लिंक्ड बैंक इण्डेड सब्सिडी स्थानान्तरित की जायेगी. ई-लाटरी कार्यक्रम में कृषक  राजेश कुमार सिंह ग्राम-दौलतपुर, कमलेश कुमार सिंह ग्राम-जजौली, अंजनी सिंह ग्राम-शाहपुर, श्रीमती कौशल्या देवी ग्राम-जजौली, अनुपम यादव ग्राम-जजौली, सत्यम सिंह ग्राम-जजौली, संतोष सिंह ग्राम- दौलतपुर, जितेन्द्र यादव ग्राम- महराजपुर, रतनदेव यादव ग्राम-बॉसडीह, दीपक कुमार सिंह ग्राम-कथरिया, राकेश तिवारी ग्राम-मर्चीखुर्द इत्यादि उपस्थित रहें.

 

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel