जिलाधिकारी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

District Magistrate did a surprise inspection of the district jail
जिलाधिकारी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
बोले, जेल मैनुअल से ही चलेगी कारागार की व्यवस्था
महिला बैरक में भी पहुंचे डीएम, एसपी

बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी एस. आनंद ने शुक्रवार को देर शाम जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कारागार अधीक्षक से जेल की व्यवस्था के बाबत पूछताछ की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए.

District Magistrate did a surprise inspection of the district jail

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार के बैरक में रहने वाले कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. कुछ कैदियों ने अपनी समस्या भी सुनाई, जिसका तत्काल समाधान करने के निर्देश कारागार अधीक्षक को दिए गए. इसके बाद जेल अस्पताल में गए और वहां उपलब्ध दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

District Magistrate did a surprise inspection of the district jail

किचेन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा कि जेल में कैदियों को सही भोजन व नास्ता मिल रहा है कि नहीं. हवालात कार्यालय में जाकर अभिलेखों की जांच की. महिला बैरक में जाकर उनसे बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं है.

District Magistrate did a surprise inspection of the district jail

डीएम व एसपी ने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया कि यहां की व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं. कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि बंदियों से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुने और उसका निराकरण करवाएं .किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’