


जिलाधिकारी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
बोले, जेल मैनुअल से ही चलेगी कारागार की व्यवस्था
महिला बैरक में भी पहुंचे डीएम, एसपी
बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी एस. आनंद ने शुक्रवार को देर शाम जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कारागार अधीक्षक से जेल की व्यवस्था के बाबत पूछताछ की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार के बैरक में रहने वाले कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. कुछ कैदियों ने अपनी समस्या भी सुनाई, जिसका तत्काल समाधान करने के निर्देश कारागार अधीक्षक को दिए गए. इसके बाद जेल अस्पताल में गए और वहां उपलब्ध दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

किचेन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा कि जेल में कैदियों को सही भोजन व नास्ता मिल रहा है कि नहीं. हवालात कार्यालय में जाकर अभिलेखों की जांच की. महिला बैरक में जाकर उनसे बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं है.
डीएम व एसपी ने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया कि यहां की व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं. कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि बंदियों से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुने और उसका निराकरण करवाएं .किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.