

गड़वार. भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का जिला महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह का गड़वार में 12 नवंबर शनिवार को आयोजन होगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं श्री प्रदीप सिंह प्रभारी देवदर्शन प्रकोष्ठ होगे।
इस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ बलिया के जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने यह जानकारी दी कि समस्त पत्रकार बंधुओं एवं सम्मानित जनों को को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में जिले भर के पत्रकार बंधु एवं व्यापारी बंधु एवं पदाधिकारी गणों की गरिमामई उपस्थिति की आशा की जा रही है।

भारतीय पत्रकार संघ का महासम्मेलन बलिया जिले के गड़वार थाना अंतर्गत गड़वार कस्बे में आयोजित किया जा रहा है। जिस के मुख्य अतिथि माननीय वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद लोकसभा बलिया एवं अति विशिष्ट अतिथि माननीय दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार होंगे।
पिछले दिनों बलिया के पत्रकारों द्वारा किए गए आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले व्यापारी संगठनों सामाजिक कार्यकर्ताओं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं जनपद भर के जुझारू पत्रकार साथियों का सम्मान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति श्री संग्राम सिंह जी ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण बलिया, श्री संदीप सौरभ जी, श्री सुधीर ओझा जी ब्यूरो चीफ हिंदुस्तान बलिया, श्री हरि नारायण मिश्र जी राष्ट्रीय सहारा बलिया, श्री ओंकार सिंह जी ब्यूरो चीफ आज बलिया, श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय जी जिला संरक्षक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ बलिया रहेगी।
(बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)