बलिया। जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने सोमवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के साथ साफ सफाई का जायजा लिया. खराब एम्बुलेंस देख नाराज डीएम ने बनवाने का निर्देश दिया.
सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे ही जिलाधिकारी चिलकहर पीएससी पर जा धमके. इससे वहां मौजूद कर्मियों में बेचैनी बढ़ गई. अस्पताल परिसर में करीब साल भर से खड़ी एंबुलेंस को देख भड़के जिलाधिकारी ने कारण पूछा. कहा अगर बनने लायक हो तो इसको बनवाकर जनता की सेवा में लगाया जाए. उन्होंने दवाओं के स्टॉक रजिस्टर को चेक किया. सांप व कुत्ते के काटने की दवा होने पर संतोष जताया. इस दौरान अस्पताल पर एक डिलीवरी हुई थी. जिलाधिकारी ने मातृ को मिलने वाली सुविधाओं के बाबत भी जानकारी ली. ऑपरेशन थिएटर को साफ रखने का निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि मरीज के बेहतर इलाज के साथ कुशल व्यवहार भी किया जाए. ओपीडी की संख्या और बढ़ाने को कहा.