


शौचालय निर्माण के लिए वितरण किया चेक
दुबहड़(बलिया)। विकास खंड दुबहड़ अंतर्गत ग्राम सभा शिवपुर नई बस्ती ब्यासी में गुरूवार केा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने स्तर से निर्माण कराने वाले चालीस लाभार्थियों को छ:-छ: हजार रूपये का चेक वितरण किया गया. चेक पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से चमक उठे.
इस दौरान ग्राम प्रधान वंदना मिश्रा ने कहा कि अपने जीवन को बदलने की जरूरत है. महिलाओं को शौच के लिए बाहर जाने की जरूरत नही है, क्योंकि सरकार गाँव के हर घर में शौचालय बनाया जा रहा है. कहा कि शौचालय का प्रयोग करने से बीमारी दूर होती है. महिलाओं को जागरूक होना होगा, तभी गाँव एवं समाज का विकास एवं आर्थिक विकास होगा.
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार मिश्र उर्फ पिन्टू मिश्रा ने शौचालय निर्माण को लेकर शिवपुर दियर नई बस्ती के ग्राम संगठन की महिलाओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम किया. श्री मिश्र ने कहा कि सरकार महिलाओं के मान सम्मान का ख्याल कर रही है और आज उसका परिणाम है कि हर घर में शौचालय बनाया जा रहा है. मेरा प्रयास है कि गांव के सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दयाशंकर यादव, पिन्टू मिश्र, राजू मिश्र, संतोष मिश्रा, कन्हैया राम, राजकुमार राम आदि मौजूद रहे.
