दामोदरपुर के आहतों को राहत पहुंचाया ढ़िबरी फाउन्डेशन ने 

बैरिया(बलिया)। मुरारपट्टी ग्राम पंचायत अन्तर्गत दामोदरपुर पुरवा के अग्नि पीड़ितों का राहत पहुंचाने के लिए ढ़िबरी फाउन्डेशन आगे आया. बीते सप्ताह इस दलित बस्ती मे आग लग गई थी. जिसमें एक दर्जन दलित परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां जल गई थी. झोपड़ियों में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया था. 

घटना के दौरान आग से पशु को बचाने में एक महिला पशु के चपेट मे आकर घायल हो गई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सोमवार को ढ़िबरी फाउन्डेशन के अध्यक्ष अमित मिश्र व सचिव अंजनी उपाध्याय संस्था के सदस्यों के साथ पीड़ितों के बीच पहुंचे और पीड़ित परिवार के लगभग पचास सदस्यों में  पका पकाया भोजन का पैकेट, धोती, कुर्ता, साड़ी, बच्चों के लिए रेडीमेड वस्त्र तथा मृत महिला के परिजन को संस्था के तरफ से एक हजार रूपए नकद सहायता प्रदान किए.

इस अवसर पर ग्राम प्रधान दयाशंकर पाठक, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम तिवारी, गुप्तेश्वर पाठक, अनिल उपाध्याय, कन्हैया तिवारी, राजू सिंह, संस्कार सिंह, विजय शंकर सिंह पिंकू आदि लोग तथा संस्था के सदस्य उपस्थित रहे.संचालन दयाशंकर पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अमित मिश्रा एवं सचिव अंजनी उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE