बैरिया : निकटवर्ती चक गिरधर मिल्की गांव में स्थित महाराज बाबा की मठिया पर स्वामी जी महाराज बाबा की जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है.
यज्ञ के ही क्रम में यहां दिन में एक से पांच बजे तक अयोध्या से पधारे प्रवचनकर्ता देवेंद्र जी महाराज तथा सायं 6 बजे से रात 9 बजे तक अयोध्या से ही पधारी मानस कोकिला गौरंगी गौरी जी के प्रवचन का लाभ क्षेत्रीय धर्मानुरागी नर नारी उठा रहे हैं.
सुबह से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से यज्ञकर्ता आचार्यों द्वारा पढ़े जाने वाले मंत्रों की गूंज से वातावरण में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. दोपहर से प्रवचन की गूंज इलाके में गूंज रही है.
यज्ञ मंडप की परिक्रमा और महाराज बाबा की समाधि पर मत्था टेकने और प्रवचन सुनने खूब भीड़ उमड़ रही है. यहां की व्यवस्था में सतीश दास जी महाराज, विजय तिवारी, धनजी मुन्ना खरवार, विनोद चौधरी, मुन्ना तिवारी आदि लगे हैं.