गंगा स्नान कर कलश में गंगाजल भर यज्ञ मंडप पहुंचे श्रद्धालु

  • हवनात्मक रुद्रमहायज्ञ की कलश यात्रा में लगे हरहर महादेव के नारे

दुबहर : ग्राम पंचायत दुबहर के शिव मंदिर पर 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले श्री हवनात्मक रुद्र महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा गुरुवार की सुबह हाथी, घोड़ा और बैंड बाजे के साथ गंगा घाट के लिए रवाना हुई. श्रद्धालु गंगा स्नान कर अपने कलश में गंगा जल भरकर यज्ञ मण्डप पर पहुंचे.

यात्रा का नेतृत्व यज्ञ के मुख्य संत श्री राम बालक दास जी और श्री दामोदर दास जी कर रहे थे. मंदिर से प्रारंभ इस कलश यात्रा में क्षेत्र के कई गांवों के श्रद्धालुओं से पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो गया.

कई पारंपरिक गीतों की टोली और बैंड बाजे कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. रोजाना शाम 3 बजे से प्रसिद्ध कथा वाचक शंकर जी उपाध्याय और पूज्य दीपू भाई श्री का प्रवचन होगा. यज्ञ समिति के लोगों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के सभी लोगों को आमंत्रित किया है.

इस मौके पर विजय सिंह, अशोक सिंह, बीटू मिश्रा, मिंटू सिंह, प्रभात पांडे, पिंटू सिंह, नरेंद्र सिंह, गीतेश पांडे, शैलेंद्र सिंह, सुनील पांडे, किट्टू पांडे, नित्यानंद सिंह, राहुल सिंह, गोलू सिंह, अरुण सिंह, पवन उपाध्याय, ओमप्रकाश पांडे, अभय सिंह राजन सिंह, कामेश्वर गुप्ता, सन्तोष सिंह, नन्हे सिंह आदि रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE