


बेल्थरारोड, बलिया. नगर के बस स्टेशन रोड पर राईन मैरेज हाल के समीप मुहल्ले वासियों द्वारा रामनवमी के अवसर पर पंडित आचार्य सन्तोष तिवारी के नेतृत्व में श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में चल रहे रामायणी रविन्द्र कुमार की मंडली द्वारा संगीतमयी अखण्ड श्रीरामचरितमानस पाठ तथा यज्ञ सोमवार को सम्पन्न हो गया.
इस दौरान यज्ञ पूजन- अर्चन में श्रद्धालु महिलाएं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस दौरान श्रद्धालुओ के जय श्रीराम के उद्धोष से पूरा वातावरण भक्तमय हो उठा. अखण्ड रामचरित मानस के समापन व यज्ञ कार्यक्रम के उपरांत सोमवार को भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया. जिसमे सैकड़ो श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया.
उक्त कार्यक्रम में नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, समिति के सदस्य नवल मद्धेशिया, मोहन सिंह वर्मा, आदित्य गुप्ता, अवधेश यादव, दिलीप मद्धेशिया आदि का सहयोग सराहनीय रहा।साथ ही मुहल्ले वासियो के आग्रह पर चेयरमैन ने इस गली का नाम मानस गली करने की संसूती फ़िया. कार्यक्रम में मुहल्ले तथा नगर के सैकड़ो महिला व पुरूष शामिल रहे.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)