गगनभेदी जयकारों के बीच खपड़िया बाबा की पुण्यतिथि मनायी श्रद्धालुओं ने

बैरिया : मुनीश्वरा नन्द जी महाराज खपड़िया बाबा की 35 वीं पुण्यतिथि (निर्वाण दिवस) बुधवार को संकीर्तननगर में मनाई गई. खपड़िया बाबा के परम शिष्य संत श्री हरिहरानंद नन्द जी ने उनकी समाधि पर महाआरती की.

पौष पूर्णिमा के अवसर पर 2.10 बजे श्री हरिहरानंद जी ने अपने गुरु खप्पड़िया बाबा की समाधि पर महाआरती की.

 

 

इस अवसर पर बलिया जनपद सहित देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं ने ‘खपड़िया बाबा की जय’ और ‘श्री हरिहरानंद जी की जय’ के गगनभेदी नारे लगाए.

महाआरती में दिल्ली, खुर्जा, मैनपुरी, एटा, वाराणसी, देवरिया,आरा, छपरा व बलिया जनपद के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे.

खप्पड़िया बाबा के निर्वाण दिवस को लेकर विगत कई महीनों से 108 दिवसीय रामचरित मानस पाठ, महारुद्रद्वय महायज्ञ और वरिष्ठ पीठाधीश्वर वेदांती जी का आध्यात्मिक प्रवचन भी आयोजित किया गया.

महाआरती में वीरेंद्र दास और दर्जनों पुरोहितों के अलावा बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, धर्मबीर उपाध्याय, अमर सिंह, अरविन्द सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, धर्मपाल सोनी, राकेश सिंह, दिलीप सिंह, महेंद्र सोनी, तपेश्वर सिंह, उमाशंकर राय, सुरेंद्र प्रसाद व संतोष स्वर्णकार मौजूद थे.

महारुद्रद्वय महायज्ञ की पुर्णाहुति वृहस्पतिवार और विशाल भंडारा शुक्रवार को आयोजित होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’