


सिकन्दरपुर, बलिया. मौनी अमावस्या के मौके पर सरयू के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. खरीद घाट पर हजारों श्रद्धालु सुबह-सुबह आस्था की डुबकी लगाते नजर आए. कुतुबगंज के घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.
मौनी अमावस्या के खास मौके पर लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. मौनी अमावस्या के दिन को दान, स्नान के लिए शुभ माना जाता है. इस दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी गई वही कुतुबगंज घाट से लेकर दरौली के घाटों पर आस्था की डुबकी के बाद दान पुण्य भी किया गया.
