
सुखपुरा : कस्बे के बुढ़वा शिवजी मंदिर पर आयोजित महारुद्र यज्ञ में यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने वालों की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रहती है. स्त्री, पुरुष, बाल, वृद्ध सभी यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं.
इस दौरान दोपहर और रात को वृंदावन मथुरा के कलाकारों की रासलीला का आनंद भी उठा रहे हैं. अयोध्या से पधारी साधना जी का प्रवचन सुन भक्त भक्ति रस में गोते लगाकर निहाल हो रहे हैं. यज्ञाचार्य सुनील पांडेय विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहे हैं.
यजमान बने डॉ गिरींद्र सिंह,अवधेश सिंह अपनी भूमिकायें पूरी तन्मयता से निभा रहे हैं. महायज्ञ के आयोजन में डॉक्टर सतीश सिंह, राकेश सिंह, भीम सिंह, बृजेश सिंह, विशाल शर्मा, पवन सिंह, प्रभुनाथ उपाध्याय, बाबू सिंह आदि का प्रमुख योगदान है।