मदरसों में पढ़ाई जाएगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा- दानिश आजाद अंसारी

सुखपुरा, बलिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए कैबिनेट बैठक बलिया के विकास पर भी चर्चा हुई. इसकी जानकारी देते हुए यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि सरकार द्वारा जनपद बलिया के सरयू नदी के तट पर स्पर निर्माण कार्य सिताबदियारा, इब्राहिमाबाद आदि सुरक्षा के लिए रिंग बंधे के निर्माण की परियोजना पूर्ण की जाएगी.

राज्य मंत्री आजाद ने बताया कि बलिया, बैरिया तटबंधे का मरम्मत कार्य, बलिया लिंक एक्सप्रेसवे का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा. कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार परियोजना में लागत को पचीस लाख से बढ़ाकर एक करोड़ किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्य के अंतर्गत पेयजल सुविधाओं के विकास के दृष्टिकोण से पेयजल योजना की समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है.  श्री ीजाद ने बताया कि आधुनिक शिक्षा के लिए मदरसा पाठ्यक्रम आधारित मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा, साथ ही मदरसों में महापुरुषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा भी पढ़ाई जाएगी.

(सुखपुरा संवाददाता पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE