


दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का हुआ आयोजन
देव अन्न उत्पादन में बलिया रहा अव्वल
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किसानों को किया संबोधित
बलिया. उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन 26 से 27 दिसंबर तक कृषि भवन के परिसर में आयोजित किया गया है.
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद वीरेन्द्र सिहं ‘‘मस्त‘‘ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित कृषि क्षेत्र के समस्त तकनीकी कार्मिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारी के साथ जनपद के किसानों का श्री अन्न उत्पादन, मूल्य संवर्धन, विभिन्न प्रकार के उत्पादों और उसके प्रयोग पर क्षमता वर्धन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिहं के द्वारा श्रीअन्न को ‘देवअन्न‘ कहकर सम्बोधित किया गया.
सांसद के द्वारा किसानों को बताया गया कि जनपद में देव अन्न का क्षेत्रफल सर्वाधिक क्षेत्रफल है. वर्षो पहले से जनपद बलिया देवअन्न का उत्पादन करता आ रहा है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विश्व स्तर पर प्रसारित किया जा रहा है. आज पूरा विश्व गंगा किनारे से उत्पादित देवअन्न मिलेट्स की तरफ देख रहा है.
मिलेट्स के उत्पादन में जनपद बलिया में कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुये जनपद के किसानों को धन्यवाद दिया.
क्षमतावर्धन कार्यशाला में उप निदेशक कृषि मनीष कुमार सिहं, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, कृषि विज्ञान केन्द्र सोहावं के वैज्ञानिक डा0 अभिषेक कुमार यादव, एस0एम0एस0 रंजन कुमार चौबे, कृषि विशेषज्ञ गोपाल राम एवं हरिशंकर वर्मा आदि उपस्थित रहे.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/