बलिया. विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 का नामांकन/संवीक्षा/नाम वापसी/प्रतीक आवंटन, मतदान पार्टियों का प्रस्थान, सील्ड ई0वी0एम0 की
वापसी तथा मतगणना हेतु चयनित स्थलों का विवरण निर्धारित किया गया है.
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जनपद के सात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 357- बेल्थरारोड़ (अ0जा0) में रिटर्निग ऑफिसर उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड़, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष उप संचालक चकबन्दी बलिया, मतदान पार्टियों का प्रस्थान स्थल, सील्ड ईवीएम की वापसी स्थान तथा मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति बलिया में होगा. 358-रसड़ा में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रसड़ा तथा नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी बलिया, मतदान पार्टियों का प्रस्थान स्थल कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी बलिया होंगे. 359-सिकन्दरपुर में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम सिकन्दरपुर तथा नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष नगर मजिस्ट्रेट बलिया, मतदान पार्टियों का प्रस्थान कृषि उत्पादन मण्डी बलिया. 360-फेफना में रिटर्निंग ऑफिसर अपर उप जिलाधिकारी बलिया, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष तहसीलदार मॉडल तहसील सदर, मतदान पार्टियों का प्रस्थान कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी बलिया. 361-बलिया नगर में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम सदर, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष उप जिलाधिकारी सदर मॉडल तहसील, मतदान पार्टियों का प्रस्थान कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया. 362-बासडीह में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बाँसडीह, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) बलिया, मतदान पार्टियों का प्रस्थान कृषि उत्पादन मण्डी समिति बलिया। 363-बैरिया में एसडीएम बैरिया, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया, मतदान पार्टियों का प्रस्थान कृषि उत्पादन मण्डी समिति बलिया से होंगा.
मॉडल तहसील सदर में बना है कन्ट्रोल रूम
बलिया. विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाओं के आदान- प्रदान तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत के सम्बन्ध में सूचना हेतु मॉडल तहसील सदर के कक्ष संख्या-04 में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या- 05498-220535 है. विधान सभा क्षेत्र-361 बलिया नगर तथा विधान सभा क्षेत्र-360 फेफना के अन्तर्गत विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत के सम्बन्ध में उक्त दूरभाष संख्या पर सूचित किया जा सकता है. यह जानकारी उप जिलाधिकारी सदर जुनैद अहमद ने दी है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)