बलिया जिले में बढ़ने लगे हैं डेंगू के मरीज, कुल 28 पीड़ित

बलिया. बलिया जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.  बुधवार को सबसे ज्यादा 9 मरीज मिले. इसके बाद से अब डेंगू मरीजों की संख्या 28 हो गई है.
अचानक से डेंगू के मरीज बढ़ने से लोगों में भय का माहौल बना है. स्थिति को संभालने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को बिमारी से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
साथ ही विभाग की ओर से संबंधित क्षेत्रों में छिड़काव किया जा रहा है.
जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में तेजी से डेंगू फैल रहा  है. सभी को सावधान रहने की जरूरत है.
अधिकारी ने कहा कि अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने देने. साथ ही घर के आसपास किसी टूटे बर्तन और टायर आदि में पानी जमा है तो उसे खाली कर दें या उल्टा करके रख दें. कूलर, पानी की टंकी और गमले आदि को हफ्ते में एक बार साफ करते रहें. घर के भीतर और बाहर मच्छरों को दूर रखने वाली चीजें और कीटनाशक आदि का इस्तेमाल करें. दिन के समय फुल बाजू और टांगों को ढकने वाले कपड़े पहनें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’