बलिया जिले में बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज, संख्या हुई 42

बलिया. बलिया जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को डेंगू के तीन और मरीज मिले हैं. इसके बाद से जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 42 हो गई है. डेंगू के मरीज बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त है.

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक जिला अस्पताल में प्लेटनेस चढ़ाने की व्यवस्था नहीं की गई है. इस असुविधा के चलते लोग डरे हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सर्वे टीम ने सागरपाली में एक, शिवपुर दीयर में एक और शहर के जगदीशपुर में एक डेंगू का मरीज मिला है, जिनमें डेंगू के लक्षण मिले. उन्हें जरूरत की दवा किट उपलब्ध कराई गई.

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला मलेरिया विभाग ने टकरसन बरवां अगरसंडा में डेंगू निरोधक छिड़काव कराया.

इसके साथ ही लोगों को घर के आस-पास जल जमाव न होने देने, घर के बर्तनों में पानी नहीं रखने के साथ ही हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी है.

विभाग के अधिकारियों ने तीन दिन तक लगातार बुखार रहने पर तत्काल डाक्टर से सम्पर्क कर चेकअप कराने के निर्देश दिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’