
बलिया : गंगा नदी के कटान से प्रभावित ग्राम सभा गंगापुर के रामगढ़ में NH31 से नदी मात्र 15 मीटर दूर रह गई है. ग्राम सभा केहरपुर में कटान से जूनियर हाई स्कूल, सुघरछपरा, केहरपुर का आंगनबाड़ी केंद्र, पानी टंकी विलीन हो गए. इन इलाकों में प्रदेश सरकार ने कोई कटानरोधी काम नहीं किया.
समाजसेवी विनोद सिंह ने बताया कि वर्ष 2017-18 में भी गंगापुर और केहरपुर में कटान रोधी कार्यों का प्रस्ताव सरकार ने खारिज कर दिया था. उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि आखिर रामगढ़,गंगापुर और केहरपुर से शासन-प्रशासन को क्या दुश्मनी है.
सिंह ने बताया कि दुबे छपरा और नवरंगा में पारकोपाइन विधि से कटान रोकने की कवायद बाढ़ विभाग की साजिश है.
इन प्रकरणों के खिलाफ 17 जनवरी को रामगढ ढाले पर ग्राम सभा गंगापुर, केहरपुर और गोपालपुर तथा ग्राम सभा जगदेवा के हजारों लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
कटानग्रस्त इलाकों में पक्के स्परों के निर्माण की मांग की जायेगी. इस पर भी कोई कार्रवाई न हुई तो सिंचाई विभाग के किसी अधिकारी और द्वाबा के किसी जनप्रतिनिधि को रामगढ़ होकर जाने का कोई हक नहीं है.