रिंग बांध का काम न होने पर करेंगे क्रमिक अनशन

  • बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह को प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

दुबेछपरा : ग्राम पंचायत गोपालपुर एवं आसपास के बाढ़-कटान पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सुरेंद्र सिंह दुबेछपरा रिंग बंधा के शीघ्र निर्माण संबंधी एक पत्रक दिया.

प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को बताया कि इससे पहले उन्होंने एसडीएम और जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दे चुके हैं. रिंग बंधे का निर्माण न हुआ तो नौ दिसंबर वे क्रमिक अनशन शुरू कर देंगे.

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने मौका का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया था किंतु अभी तक वह नहीं पहुंच सके हैं. विगत 17 सिंतबर को यहां आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक को गंगा की धारा मोड़ने सहित कटान सुरक्षा के स्थाई समाधान का निर्देश दिया था.

प्रतिनिधि मंडल ने कहा समय बीतता जा रहा है किंतु यहां पर कोई कार्य शुरू नहीं हुआ. उन्होंने कहका कि क्षतिग्रस्त रिंग बंधा को जल्द ठीक नहीं किया गया तो एक दर्जन गांव की आबादी के सामने संकट है.

उक्त पत्रक में उल्लेख किया गया है कि दो सप्ताह के अंदर रिंग बंधा का निर्माण, पक्का कटानरोधी कार्य व गंगा की धारा सीधा करने के संबंध में कोई ठोस पहल नहीं की गयी तो आगामी नौ दिसंबर से दुबेछपरा ढाला पर स्थित हनुमान मंदिर पर वे लोग क्रमिक अनशन पर बैठेंगे.

प्रतिनिधि मंडल में सुरेश प्रसाद दुबे, सुरेंद्र नाथ तिवारी, मदन उपाध्याय, नरेंद्र नाथ दुबे, शिवजी तिवारी, संजय मिश्र, ददन प्रसाद, अमित दुबे, अंटू सिंह, बुटान सिंह, ओंकार तिवारी, नमू प्रसाद, अमित पाल, रिंकू तिवारी शामिल थे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’