पुतला जलाने व शीर्ष नेताओं को सोशल साईट् पर असम्मानित टिप्पणी करने वालों पर कार्यवाई की मांग

बांसडीह(बलिया)। विगत एक सप्ताह पहले बासडीह कचहरी चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे का पूतला फूंकने एवं पार्टी का झंडा जलाने के साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बासडीह मंडल के संयोजक प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह से मिला और मुकदमा दर्ज करने की तहरीर सौपी. ओझा ने बताया की एक सप्ताह पहले बाँसडीह कचहरी चौराहे पर कुछ लोगो द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष का पूतला और पार्टी का झंडा जलाने के साथ ही भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया. साथ ही बराबर सोशल मीडिया पर अपमानजनक बाते की जा रही है. जिसको लेकर आज प्रभारी निरीक्षक बाँसडीह को तहरीर सौपी गयी और तत्काल उक्त कार्य करने वालो को चिन्हिन्त कर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया गया. ओझा ने बताया कि अगर मुकदमा दर्ज नही किया गया तो वह प्रदेश के आला अधिकारियों सहित पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को अवगत करायेगे. इस अवसर पर मून जी कुमार, अमरनाथ पांडेय, संटू कुमार, राजू पटेल, अग्निवेश गुप्ता,अमित यादव,राजेश प्रजापति,राहुल गुप्ता,सहित आदि लोग शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’