पत्रकारों की रिहाई और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने का सौंपा पत्रक

बैरिया, बलिया. बलिया के बहुचर्चित पेपर लीक कांड में बेकसूर फसाये गये पत्रकारों की रिहाई को लेकर आमजन की आवाज अब चारों ओर दिखाई देने लगी है

गुरुवार को अमरनाथ मिश्र पी.जी. कालेज दुबेछपरा व श्री सुदिष्ट बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,रानीगंज के दर्जनों छात्रनेताओं ने निर्दोष पत्रकारों की अविलम्ब रिहाई व पूरे प्रकरण की सी. बी.आई. जांच कराने की मांग को लेकर स्थानीय डाकबंगले से बैरिया तहसील तक मार्च कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र नायब तहसीलदार रजत सिंह को सौंपा. नायब तहसीलदार रजत सिंह ने कहा कि आपका पत्रक मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर दिया जाएगा.

पत्रक देने वाले छात्रनेताओं में प्रमुख रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेश सिंह, पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश उर्फ लालू यादव,धनन्जय सिंह,सुनील सिंह पप्पु ,निर्भय सिंह गहलौत, राधेश्याम कुशवाहा, अरविन्द सिंह शक्ति, पिन्टू यादव,राणा सुधाकर विक्रम, संदीप यादव त्यागी,अंकित कुमार, नितेश सिंह,रवि सिंह,सोनू गुप्ता, अमित पाठक,आदित्य मिश्र गोलू,अमित उपाध्याय, प्रवीण सिंह,अरविन्द शर्मा तथा रुस्तम आलम आदि प्रमुख रहे । छात्रनेताओं ने अपने पत्रक में चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन द्वारा उनके मांगो पर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो वे बृहद जनांदोलन छेड़ देगें.

) बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE