रेंगनी में उतरा करेंट, चपेट में आई विवाहिता की मौत

सूखने के लिए कपड़ा लटका रही थी कि हुआ हादसा

रेवती(बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में शुक्रवार को रेंगनी पर सूखने के लिए कपड़ा फैला रही विवाहिता की करंट के चपेट में आकर मौत हो गई. आंगन में कपड़ा सुखाने के लिए लगाए गए अलगनी में करेंट प्रवाहित था.जिसके चपेट में विवाहिता आ गई.

कुशहर गांव निवासी मंजू देवी (42) पत्नी वीर बहादुर वर्मा घर के आंगन में कपड़ा सुखाने के लिए बांधे गए तार पर गीला कपड़ा टांग रही थी. इसी दौरान रेंगनी में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई. परिजन जब तक कुछ समझते महिला गिरकर बेहोश हो गई थी. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’