रसड़ा(बलिया)। बलिया मार्ग पर कोटवारी मोड़ के समीप बुधवार की सुबह सब्जी लदी डीसीएम टेम्पू को बचाने में एक राहगीर अधेड़ को धक्का मारते हुए पलट गयी. टेम्पू में सवार दो महिलायें जख्मी हो गयीं. जबकि डीसीएम एवं टेम्पू ड्राइवर बाल बाल बच गये. सभी घायलों को अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान अधेड़ की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. जनपद अस्पताल में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर टेम्पू एवं डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी. बक्सर से सब्जी लादकर डीसीएम रसड़ा आ रहा था. कोटवारी मोड़ स्थित डिवाइडर से अचानक तेज रफ्तार में टेम्पू मुड़ने से डीसीएम टेम्पू को बचाने में ठेला लगाने जा रहा पैदल चालक कोटवारी मोड़ अहिरपुरवा निवासी जवाहर राजभर 50 वर्ष पुत्र श्रीपति राजभर को धक्का मार दिया. टेम्पू में सवार कोतवाली क्षेत्र के डेहरी निवासी कुसुमी देवी 40 वर्ष पत्नी शिवकुमार एवं मीना देवी 35 वर्ष पत्नी महेन्द्र भी मामूली रूप से चुटहिल हो गयी. इस दौरान टेम्पू भी छतिग्रस्त हो गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जवाहर की मौत हो गयी.