रसड़ा : भगत सिंह तिराहा पर मंगलवार देर रात एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में उस पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायल मजदूरों को सीएचसी लाया गया जहां एक वृद्धा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
खबर है कि बैरिया से आलू की खुदाई कर मजदूर डीसीएम से अपने गांव लौट रहे थे. तेज रफ्तार डीसीएम भगत सिंह तिराहे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. घायल मजदूरों की चीख सुन आसपास के लोगों ने उनको सीएचसी पहुंचाया.
घायलों में ग्राम जाम निवासी आशा(60), मनीषा(18), लखिया(40), उर्मिला(40), मुन्ना(12), ताड़ी बड़ागांव निवासी सलोनी (18) गंभीर रूप से घायल हो गए. आशा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया.