बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगा पार नौरंगा में परती खेत मे चर रही दो गायों को दबंगों ने रम्मा व कुदाल से मारा. जिसमे दोनों गायों के एक एक पैर कट गए हैं. जबकि शरीर पर कई जगह प्रहार होने से गम्भीर रूप से जख्मी गायें जीवन के लिए संघर्ष कर रही है.
नौरंगा निवासी सुमेश्वरी देवी पत्नी नरायण यादव परती खेत में गाय चरा रही थी, तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दबंग कहने लगे कि वह उनके खेत मे गाय क्यों चरा रही है, देखते ही देखते दबंगों ने रामा व कुदाल से गायों पर हमला बोल दिया. दोनों गायों के एक एक पैर कट गए हैं. अन्य ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते हमलावर भाग खडे हुए. गायों का इलाज चल रहा है.
इस बात की सूचना फोन से पीडित द्वारा थाने पर दी गयी. किसी के मौके पर नहीं जाने पर गुरुवार की सुबह नरायण यादव खुद बैरिया थाने पर आकर चार लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दिए हैं. इस बाबत जब बैरिया कोतवाल से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से साफ इन्कार किया. फिर बाद में कहे कि तहरीर आएगी तो कार्रवाई की जायेगी.