दादर -बलिया -दादर त्रैसाप्ताहिक ट्रेन के फेरों का हुआ विस्तार

दादर –बलिया -दादर त्रैसाप्ताहिक ट्रेन के फेरों का हुआ विस्तार

वाराणसी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही दादर-बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन अवधि का विस्तार किया है.

पूर्व से चलायी जा रही 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी दादर से 01 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 34 फेरों के लिये चलायी जायेगी तथा वापसी यात्रा में 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी बलिया से 02 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 34 फेरों के लिये चलायी जायेगी.

इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 01 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर से 14.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 15.02 बजे, नासिक रोड से 17.31 बजे, भुसावल से 21.10 बजे, दूसरे दिन हरदा से 01.07 बजे, इटारसी से 02.35 बजे, रानी कमलापति से 04.05 बजे, बीना से 06.50 बजे, ललितपुर से 08.00 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, खरगापुर से 09.22 बजे, महाराजा छत्रसाल छतरपुर से 10.37 बजे, खजुराहो से 12.40 बजे, महोबा से 13.42 बजे, बांदा से 14.47 बजे, चित्रकूट धाम से 16.07 बजे, मानिकपुर से 16.50 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 19.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 20.08 बजे, वाराणसी से 21.55 बजे, औड़िहार से 22.42 बजे, मऊ से 23.50 बजे तथा तीसरे दिन रसड़ा से 00.20 छूटकर बलिया 01.45 बजे पहुंचेगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

वापसी यात्रा में 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष 03 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से 15.15 बजे प्रस्थान कर रसड़ा से 15.52 बजे, मऊ से 16.55 बजे, औड़िहार से 18.02 बजे, वाराणसी से 18.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.47 बजे, प्रयागराज जं0 से 21.50 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, चित्रकूट धाम से 01.27 बजे, बांदा से 03.02 बजे, महोबा से 04.05 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, महाराजा छत्रसाल छतरपुर से 07.02 बजे, खरगापुर से 07.42 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, ललितपुर से 10.30 बजे, बीना से 11.45 बजे, रानी कमलापति से 13.55 बजे, इटारसी से 15.25 बजे, हरदा से 16.20 बजे, भुसावल से 20.25 बजे, नासिक रोड से 23.40 बजे, तीसरे दिन ईगतपुरी से 00.55 बजे तथा कल्याण से 02.43 बजे छूटकर दादर 03.35 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे.उक्त जानकारी अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी ने दी है.

  • के के पाठक की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE