
बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत निवासी किशन शर्मा के खाते से साइबर चोरों ने दो बार में दस दस हजार कर बीस हजार पर हाथ साफ कर लिया.
इस आधुनिक इण्टरनेट की दुनिया में बैंक खातों से धन उड़ाने के लागतार घटना जारी है हर प्रतिदिन नये-नये तरीके सुनने को मिलने लगे हैं.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने उभांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निवासी किशन वर्मा पुत्र ओमप्रकाश सर्राफ के खाते से दो बार में दस दस हजार कर के बीस हजार रुपये यूनियन बैंक के खाता से उड़ा दिये.
घटना के शिकार किशन की माने तो मोबाइल नम्बर 8604978136 पर जब पैसे कटने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए. दूसरे दिन उपभोक्ता ने बैंक में जाकर के शिकायत दर्ज कराई तथा संबंधित अधिकारियों को ट्वीट के माध्यम से अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की बेल्थरारोड में आए दिन बैंकों से ऐसे फ्रॉड गिरी की घटनाएं हो रही हैं.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)